बेलगावी: कर्नाटक के उत्तरपश्चिम क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो सचिन सावंत के साथ हाथापाई में संलिप्त रहे एक पुलिस सब-इंसपेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। राज्य के उत्तरपश्चिम रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राघवेंद्र सुहास ने गुरुवार को यहां बताया, "एक सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। कानून अपना काम करेगा।"
23 अप्रैल को, सावंत और दो पुलिसकर्मियों के बीच मास्क पहनने को लेकर हाथापाई हुई थी। सावंत बेंगलुरू से 590 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में सदलगा शहर के पास एक्साम्बा गांव में घर के बाहर बगैर मास्क के थे।
सावंत 207 कमांडो बटालियन फॉर रेजलूट एक्शन (कोबरा) से संबंधित हैं।
सुहास ने कहा कि मामला न्यायाधीन है।
--आईएएनएस